School Holiday : भरतपुर (ब्यूरो)। राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार भारी वर्षा (Heavy Rain) को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वीरवार एवं शनिवार, 14 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है। Holiday
डॉ. यादव ने बताया कि लगातार बरसात की संभावना से जलभराव को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा, शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि 13 सितम्बर को पहले से ही राजकीय अवकाश अवकाश घोषित के कारण अब लगातार तीन दिन तक स्कूल बंद रहेगी। Holiday
World Cup 2023: बड़ा खुलासा! वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हारने पर भारत को हुआ अरबों का फायदा