बच्चों की सुरक्षा को पहल दें ड्राईवर: नीरज सिंगला
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के आदेशों अनुसार बरनाला में विभिन्न स्कूलों की बसों की चैकिंग की गई। इस मौके मदर टीचर इंटरनेशनल सकूल, वी.वी एम इंटरनेशनल स्कूल व बाबा गांधा पब्लिक स्कूल बरनाला व अन्य कई स्कूलों की स्कूल वैनों की चैकिंग की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी कुलविन्द्र सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर स्कूला प्रिंसीपलों व स्कूल ड्राईवरों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतों के बारे में अवगत करवा रही है। इनमें मुख्य तौर पर सीसीटीवी कैमरा, खिड़की पर लोहे की ग्रिल, फस्ट एड बॉक्स, लेडी कडंक्टर, आग बुझाओ यंत्र, लाईसैंस आदि संबंधी जानकारी दी जा रही है। Barnala News
वहीं उप मंडल मैजिस्ट्रेट कार्यालय से सुपरडैंट कमलजीत सिंह शाद, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी गुरजीत कौर, रुपिन्द्र सिंह बाल सुरक्षा अधिकारी (आई.सी) व बरजिन्द्रपाल सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी व नीरज कुमार सिंगला जिला कोआर्डीनेटर ने ड्राईवरों को बताया कि बच्चों की सुरक्षा को वह पहल दें व पॉलिसी के तहत जो भी नियम हैं, वह जल्द से जल्द पूरे करें। जिला बाल सुरक्षा यूनिट में लक्खा सिंह, बलविन्दर सिंह, जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी एसआई रणधीर सिंह, एएसआई गुरचरन सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह, हवलदार बलवीर सिंह, हवलदार जगतार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। Barnala News
यह भी पढ़ें:– पक्का करने की मांग, हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मी