School Bus Accident: स्कूल बस नाले में गिरी, कोई हताहत नहीं

Firozpur News
Firozpur News: स्कूल बस नाले में गिरी, कोई हताहत नहीं

राहगीरों व ग्रामीणों ने खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Firozpur School Bus Accident: पंजाब के फिरोजपुर में अरमानपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल की बस गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस शनिवार को हस्ती वाला गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। दुर्घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे। हालांकि, इस दौरान चालक और बच्चों को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब सड़क से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। Firozpur News

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा,‘‘फिरोजपुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।’’ Firozpur News

यह भी पढ़ें:– Suspended: लापरवाही के आरोप में पंजाब रोडवेज इंस्पेक्टर निलंबित