बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। Barnala News: बरनाला-चंडीगढ़ मुख्य राजमार्ग पर धनौला के पास एक निजी स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 14 बच्चे और 2 स्टाफ कर्मचारी घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती कराया गया। हादसे का शिकार हुई बस गांव दानगढ़ के ग्रीन फील्ड कॉन्वेंट स्कूल की है। Barnala News
बस ड्राइवर बूटा सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे अलग-अलग गांवों से छात्रों को लेकर स्कूल की तरफ जा रहे थे। बस में करीब 40 छात्र थे। रास्ते में बस की सामने से जा रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। घटना में उनके अलावा हेल्पर कर्मजीत कौर और 14 बच्चे घायल हो गए। 3 बच्चों को बरनाला रेफर किया गया है।
बस की भी जांच करेंगे | Barnala News
डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। धनौला थाना में ड्राइवर बूटा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बस की भी जांच की जाएगी। अगर सेफ्टी से संबंधित खामियां मिलती हैं तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– कैराना में 57.02 फीसद हुआ मतदान, शाम तक चली वोटिंग