Road Accident: पेड़ से टकराई स्कूली बस, एक छात्र की मौत, पांच गंभीर

Ludhiana News
Jagraon News: पेड़ से टकराई स्कूली बस, एक छात्र की मौत, पांच गंभीर

ग्रामीणों ने छह घंटें बाद खोला जाम, प्रिंसीपल व ड्राईवर गिरफ्तार

  • प्रशासन ने मृतक के परिवार को सौंपी एक लाख रुपये की सहायता राशि | Ludhiana News

जगराओं (सच कहूँ न्यूज)। Jagraon News: मंगलवार सुबह जगराओं कस्बे के रायकोट रोड पर प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब 6 घंटे बाद परिजनों ने जाम खोला। मृतक की पहचान अखाड़ा गांव के रहने वाले गुरमन सिंह (7) के रूप में हुई है। घायलों में आकाशदीप कौर, सुखमन सिंह, गुरलीन कौर, अर्शदीप कौर और गुरसाहिब सिंह शामिल हैं। पांचों घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। Ludhiana News

एसडीएम गुरवीर सिंह कोहली ने सरकार की तरफ से परिवार को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। इस तरह के हादसे न हो, इसलिए 2 दिन मुहिम चलाकर स्कूल बसों की जांच की जाएगी। दो दिन जगराओं के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। जगराओं सिटी थाना पुलिस ने शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक एक स्कूल की बस रायकोट रोड पर पड़ने वाले अखाड़ा गांव से छात्रों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। बस में करीब 25-30 छात्र सवार थे। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस अचानक पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस के अंदर बच्चे दर्द से चीख रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बाकी घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीमें और बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए। माता-पिता गुरमन के शव को देखकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने रायकोट रोड पर जाम लगा दिया। तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसीपल व ड्राइवर चमकौर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जगराओं के ट्रैफिक इंचार्ज कुमार सिंह के अनुसार हादसे वाली बस का कुछ दिन पहले ही नियमों की उल्लंघना के चलते चालान किया गया था। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– यमुना में डूबे तीसरे युवक का नही लगा कोई सुराग