हादसे के वक्त स्कूल बस में सवार थे 40 बच्चे, सभी सेफ
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। School Bus Brakes Failed: राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव मैयड के समीप एक निजी स्कूल बस ने दो वाहनों को टक्कर मारते हुए तीसरे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। वीरवार को यह हादसा उसे वक्त हुआ, जब स्कूल बस हिसार से बच्चे लेकर स्कूल लौट रही थी। हादसे के वक्त डीपीएस स्कूल की इस बस में 40 वर्ष से सवार थे गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में सभी बच्चे सेफ हैं। Hisar News
यह सड़क हादसा हुआ तब तेज बारिश हो रही थी जैसे ही निजी बस ने वाहनों को अपनी चपेट में लिया तो लोगों ने बस के चालक को पड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हादसे में आसपास के लोगों ने बस के चालक पर नशा करने का आरोप लगाया है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल मंजू बाला ने कहा कि ड्राइवर नशे में नहीं था। इस हादसे में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट, मिली क्लीन चिट | Hisar News
यह हादसा एक स्कूल बस का होने के कारण देखते ही देखते हाई प्रोफाइल हो गया। इस मामले में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा मंत्री के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हिसार प्रथम के खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर इस मामले की जांच करवाई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित की गई टीम ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी है।
इस सम्बन्ध में डीपीएस की प्रिंसिपल मंजू बाला ने बताया कि यह हादसा बारिश में ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह राहत स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे सेफ हैं। खुद ड्राइवर से बात की है। ड्राइवर नशे में नहीं था। उन्होंने बताया कि हम सुबह एल्कोसेंसर से जांचने के बाद ही चालकों को बस में बैठने की अनुमति देते हैं। हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रुपए लेकर भी अमेरिका की बजाय भेजा नेपाल