एनटीएसई व एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा बारे किया जाएगा जागरूक

Scholarship, Examination

सरसा: शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्लान

  • -जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित होगी कार्यशाला
  • 12 अपै्रल को आरोही स्कूल झिड़ी में बड़ागुढ़ा ब्लॉक के साइंस व मैथ अध्यापक लेंगे कार्यशाला में भाग

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। नेशनल काउंसिल आॅफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा के बारे में अध्यापकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरुक करने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला के सभी ब्लॉकों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में ब्लॉकों के गणित व साइंस अध्यापक शामिल होंगे। जिन्हें उपरोक्त छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला में कार्यशाला की शुरूआत बड़ागुढ़ा ब्लॉक से 12 अपै्रल से की जाएगी। बीईओ ओढां मनीषा नीदीपा की अध्यक्षता में 12 अपै्रल शुक्रवार को आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी में आयोजित होने वाली कार्यशाला में जिला गणिम विशेषज्ञ नीरज पाहुजा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ब्लॉक के गणित व साइंस अध्यापकों को छात्रवृत्ति परीक्षा संबंधी जानकारी देंगे।

स्कॉलरशिप में विद्यार्थी को ये मिलती है सुविधा

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम की ओर आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा वहीं विद्यार्थी दे सकता है जो वर्र्तमान में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है। उपरोक्त स्कॉलरशिप परीक्षा पास करने के बाद उन्हें यह स्कॉलरशिप राशि तभी मिलती है, जब वे आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होते है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी 12000/- रूपये के हिसाब से कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक 48000 रूपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10 वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं एनटीएसई परीक्षा उर्त्तीण को 18 हजार रुपए स्कॉलरशिप प्रति वर्ष यानि दो साल में 36 हजार रुपए मिलेंगे।

एनएमएमएस व एनटीएसई परीक्षाा के लिए क्या है पात्रता

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2018-19 में बैठने के लिए सर्वप्रथम विद्यार्थी का हरियाणा के सरकारी स्कूल में 8 वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरुरी है। इसके अलावा उसके 7 वीं कक्षा में ओपन कैटेगरी के लिए 55 प्रतिशत व एससी व बीसी के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उर्त्तीण करना जरुरी है। वहीं अभिभावकों की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये से अधिक नहीं हो। वहीं नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) के लिए दसवीं में नियमित पढ़ाई कर रहा विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकता है। इसके लिए उसके पास 11 वीं कक्षा में नॉन मेडिकल व मेडिकल विषय का होना जरुरी है।

180 अंकों का होता है एग्जाम

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए विभाग द्वारा नवम्बर माह में 180 अंकों की परीक्षा ली जाती है। जिनमें 35-35 अंकों की साइंस व सोशल साइंस विषय से संबंधित प्रश्र आते है। वहीं 20 अंकों की गणित व शेष 90 अंकों की मानसिक योग्यता की परीक्षा ली जाती है।

आकड़ों पर एक नजर

वर्ष,                      आवेदन कर्ता,                   छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थी
2016-17,               470,                            97
2017-18,              890,                             132
2018-19,              1053,                           151

‘‘एनटीएसई एवं एनएमएमएस परीक्षा के बारे में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को जागरुक करने के लिए जिला के सातों ब्लॉकों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 12 अपै्रल को बड़ागुढ़ा ब्लॉक से की जा रही हैं। इसके पश्चात अन्य ब्लॉकों में भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
-नीरज पाहुजा, छात्रवृत्ति परीक्षा के नोडल अधिकारी सरसा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।