एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में प्रदेशभर के 2270 विद्यार्थियों ने पाई सफलता
– उर्त्तीण विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12000 के हिसाब से चार साल में मिलेंगी 48000 की स्कोलरशिप
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। प्रदेशभर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम की ओर से नवम्बर माह में आयोजित हुई नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम विभाग ने घोषित कर दिया हैं। उक्त परीक्षा में प्रदेशभर से 14 हजार 600 विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जबकि 12 हजार 400 विद्यार्थी छात्रवृति परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2270 प्रतिभागियों ने परीक्षा उर्त्तीण की हैं। इसके अलावा नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) में प्रदेशभर से 111 विद्यार्थी पास हुए हैं। एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में सबसे अधिक 301 विद्यार्थी महेन्द्रगढ़ जिला से उर्त्तीण हुए है।जबकि सबसे कम मेवात जिला से 10 विद्यार्थी शामिल हैं। सरसा जिला से उक्त छात्रवृति परीक्षा में 151 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की हैं। इनमें सरसा खंड से 37, डबवाली व ऐलनाबाद से 18- 18, बड़ागुढ़ा से 22, नाथूसरी चोपटा से 23, रानियां से 20 व ओढां से 13 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए है। वहीं सरसा से 1 प्रतिभागी ने एनटीएसई परीक्षा में भी अपना परचम लहराया हैं।
180 अंकों का हुआ था एग्जाम
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए विभाग द्वारा 180 अंकों की परीक्षा ली गई। जिनमें 35-35 अंकों की साइंस व सोशल साइंस विषय से संबंधित प्रश्र पूछे गए। वहीं 20 अंकों की गणित व शेष 90 अंकों की मानसिक योग्यता की परीक्षा ली गई।
जिलावार छात्रवृति पास आऊट विद्यार्थियों की संख्या
- जिला, उर्त्तीण विद्यार्थियों की संख्या
- महेन्द्रगढ़, 301
- रेवाड़ी, 261
- हिसार, 242
- फतेहाबाद, 161
- गुरुग्राम, 151
- सरसा, 151
- जींद, 138
- कैथल, 125
- कुरुक्षेत्र, 101
- पानीपत, 97
- भिवानी, 92
- करनाल, 78
- रोहतक, 71
- सोनीपत, 61
- चरखीदादरी, 51
- फरीदाबाद, 41
- यमूनानगर, 35
- झज्जर, 29
- पंचकूला, 26
- अंबाला, 24
- पलवल, 24
- मेवात, 10
- कुल, 2270
———————————-
‘‘जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई व जिला गणित विशेषज्ञ व राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना के नोडल अधिकारी नीरज पाहुजा ने संयुक्त रुप से बताया कि नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें प्रदेशभर के 2270 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए हैं। इनमें से सरसा जिला से 151 विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में तर्क शक्ति का विकास होता है। उनकी गणित व विज्ञान जैसे विषयों में रूचि भी बढ़ती है। इसलिए ऐसी परीक्षा में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। - Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।