दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक खुली दुकानें
(Open Book Shops)
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान रखते हुए जिला में किताबों की दुकानें दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। जिसके बाद शनिवार को बाद दोपहर किताबों की दुकानें खुली। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान शेखावत ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए तथा सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के मद्देनजर किताबों की दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है। जिला में पुस्तक की दुकान दोपहर बाद 2.30 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।
- पुस्तक विक्रेताओं को लॉकडाउन की अनुपालन करते हुए निर्धारित समय पर ही दुकान खोले।
- बंद किए जाने की हिदायतों का कड़ाई से पालन करना होगा।
- उल्लंघना करने पर संबंधित पुस्तक विके्रता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- उन्होंने बताया कि छोटे दुकानदारों के लिए एक व बड़े दुकानदारों को दो सहायकों की अनुमति होगी।
- इसके लिए उन्हें डीआईओ द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से पास दिए जाएंगे।
- जिले के अंतर्गत सामान लाने व ले जाने के लिए एक दिन का पास सरल पोर्टल पर डीआईओ द्वारा जारी किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।