8 से 21 जून तक विभाग की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग (Industrial Training Department) ने राज्य के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे विभिन्न इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिले का शैड्यूल जारी कर दिया है। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 8 जून से शुरू होगी, जोकि 21 जून तक जारी रहेगी। आवेदन विभाग की वेबसाइट एडमिशन डॉट आईटीआई हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर आॅनलाइन करना होगा। विभिन्न दाखिला चरणों में मैरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिले की 8 सरकारी आईटीआई में 2624 सीटों पर एडमिशन होंगे। जीवननगर आईटीआई में 4 ट्रेड, रानियां में दो ट्रेड व ओढां में अतिरिक्त ट्रेड में दाखिला होगा। (ITI Admission Schedule)
आईटीआई में कारपेंटर, कोपा, ड्रॉफ्टमैन, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, फिटर ड्यूल, मशीनिश्ट, मोटर व्हीकल, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल इंजन, पेंटर, प्लंबर, सिलाई टेक्नोलॉजी, स्टेनो हिंदी, स्टेनो इंग्लिश, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, मैकेनिक आॅटो बॉडी पेटिंग सहित कई ट्रेड पर दाखिला होना है।
इन आईटीआई में सीटों पर होंगे दाखिले | (ITI Admission Schedule)
आईटीआई ट्रेड सीटें
- अलीकां 7 124
- जीवननगर 3 60
- चौटाला 12 360
- ना. चौपटा 14 416
- ओढां 08 252
- रानियां 13 264
- सरसा (बॉयज) 24 856
- सरसा (महिला) 11 292
दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है। दाखिले को लेकर विद्यार्थियों को आॅनलाइन आवेदन करने होंगे। दाखिला को लेकर आईटीआई में हेल्प डेस्क बनाए गए है। विद्यार्थियों को दाखिला के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
– राजेंद्र बाना, प्रिंसीपल, आईटीआई सरसा।
यह भी पढ़ें:– 2000 Rupee Note: 2 हजार के नोट पर नया विवाद, जानिये क्या है मामला