आज नरेंद्र मोदी प्रेसिडेंट रेउवेन रिवलिन से करेंगे मुलाकात
तेल अवीव: नरेंद्र मोदी मंगलवार को इजरायल पहुंचे। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी के वेलकम के लिए 5 प्रोटोकॉल तोड़े। मंगलवार को देर शाम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही।
आज नरेंद्र मोदी प्रेसिडेंट रेउवेन रिवलिन से मुलाकात करेंगे। उनका बेबी मोशे से मुलाकात का भी प्रोग्राम है। 2008 में हुए मुंबई अटैक में नरीमन हाउस में हुई फायरिंग के दौरान बेबी मोशे के माता-पिता की मौत हो गई थी।
इजरायल में मोदी का स्वागत
जिस तरह से इजरायल में मोदी का स्वागत है, ऐसा वेलकम सिर्फ अमेरिकी प्रेसिडेंट और पोप को मिला है। मोदी 70 साल में इजरायल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
मोदी ने कहा जो मानवता और सामाजिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं, उन्हें मिलकर आतंकवाद के राक्षस, कट्टरपंथ और हिंसा से इसकी हिफाजत करनी चाहिए। याद वाशेम आपकी मजबूत भावना को श्रद्धांजलि है।
आपने हर त्रासदी से उबरे, घृणा से बाहर आए और लोकतांत्रिक देश को बनाया। याद वाशेम हमें बतााय है कि जो मानवता और सामाजिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं, उन्हें मिलकर इसे हर हाल में कायम रखना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।