अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ओ. पी. सोनी ने सोमवार को कहा कि पंजाब के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में स्कैनिंग सेंटर खोले जाएंगे जिनमें एमआरआई समेत सभी बड़े टेस्ट बहुत कम कीमत पर किये जाएंगे। सोनी ने अमृतसर के सरकारी अस्पताल में ऐसे ही एक केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने देश की बड़ी नामी कंपनी के साथ समझौता किया है, जो ये सभी सेंटर पीपी मोड पर बनायेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से तय की टेस्ट दरों, जो कि बाजार की अपेक्षा 60 से 70 प्रतिशत कम हैं, पर यह सेंटर अपनी सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब के छह बड़े सिविल अस्पतालों में एम आर आई सेंटर, 25 अस्पतालों में स्कैनिंग सेंटर, मोहाली में एक राज्य स्तर की प्रयोगशाला, जिले के अस्पतालों में 30 पैथोलोजी लैब और छोटे सेहत केन्द्रों के लिए 95 कलेकशन सेंटर बनाये जाएंगे। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सभी केंद्र लगले दो महीनों में काम करना शुरू कर देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।