छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक छछरौली की तरफ से अन्नदाता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के छछरौली प्रबंधक जगदीश राय ने किसानों को कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। Yamunanagar News
बैंक मैनेजर जगदीश राय ने बताया कि स्टेट बैंक की तरफ से किसानों के सम्मान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। किसान जिसका फायदा साथ उठा सकते हैं।
वहीं किसानों का कहना है कि आज किसान और बैंक का नाता ठीक उसी तरह से है। जिस तरह से किसान और खेती का है। बैंक के बिना किसान आज कृषि योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों फायदा देने के लिए अब पैसा सीधे उनके अकाउंट में डाल रही है। भारतीय स्टेट बैंक पर किसानों का लगातार विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए नई-नई योजनाएं जैसे किसान समृद्धि ऋण योजना, जिसमें प्रति एकड़ 3 लाख 50 हजार से ऊपर तक का लोन दिया जा रहा है। जिसका लाभ उठाते हुए किसान अपना काम कर सकता है। इस अन्नदाता महोत्सव कार्यक्रम में छछरौली, बिलासपुर, खिजराबाद व भूडकलां शाखाओं के ग्राहकों ने भाग लिया। Yamunanagar News
किसानों को उनकी क्षमता के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है इस योजना की शुरुआत 1998 हुई थी।
कृषि उन्नति योजना के तहत गैर कृषि इनपुट कार्यक्रम के तहत पंजीकृत किसानों को जैव उर्वरक जैव कीटनाशक और नीम के की खरीद के लिए सहायता दी जाती है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत सभी भूमि धारक किसानों के परिवारों को ₹6000 की राशि दी जाती है इस योजना का मकसद किसने की वित्तीय जरूरत को पूरा करना है।
यह भी पढ़ें:– जिले की 154 स्कूल बसों में मिली खामियां, एक सप्ताह में दूर नहीं की तो होंगे चालान