मारिन दूसरी बार खिताबी दौर में
- सौरभ वर्मा ने सेमीफाइनल में कोरिया के हियो वांग को 21-17, 16-21, 21-18 से हराया
खेल डेस्क. भारत के सौरभ वर्मा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ (Saurabh Syed) ने सेमीफाइनल में कोरिया के हियो वांग को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से हराया। अंतिम गेम में पिछड़ने के बाद सौरभ ने जीत दर्ज की। वे अब ताइवान के वेंग वेई से भिड़ेंगे। वेंग ने कोरिया के ही सोन वान हो को 21-9, 21-7 से मात दी। वहीं महिला सिंगल्स में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया।
- मारिन ने सेमीफाइनल में कोरिया की किम यून को सीधे गेम में 22-20, 21-16 से हराया।
- मारिन 2015 में भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी, तब उन्हें साइना नेहवाल से हार मिली थी।
- फाइनल में वे थाईलैंड की पिटायापोर्न चेईवान से भिड़ेंगी।
- चेईवान ने भारत की रितुपर्णा दास को 24-22, 21-15 से हराया।