सौम्या गर्ग ने बीएससी में सीसीएसयू में किया टॉप

Baraut News
समाज में खुशी की लहर, परिजनों को दी बधाई

समाज में खुशी की लहर, परिजनों को दी बधाई | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बडौत नगर के शांतिपूरम कॉलोनी निवासी सौम्या गर्ग ने बीएससी में सी सी एस यृ में टॉप लाकर जनपद का गौरव बढ़ा दिया। सौम्या के यूनिवर्सिटी टॉप करने पर समाज मे खुशी की लहर है। नगरवासियों ने सौम्या को उसकी उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। सौम्या गर्ग ने विश्वविद्यालय 2023 परीक्षा में बीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौम्या गर्ग ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि उसने घर पर रहकर ही तैयारी की थी। उसने बताया कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत तथा रिवीजन आवश्यक है। Baraut News

पिता डॉ देवेश गर्ग विभागाध्यक्ष दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग जनता वैदिक कॉलेज तथा माता श्रीमती संगीता गर्ग और परिवार के सदस्य सौम्या की सफलता से गदगद हैं। सौम्या की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सौम्या ने बीएससी में यूनिवर्सिटी को टॉप कर पूरे बागपत जनपद का गौरव बढ़ाया है। वे उज्जवल भविष्य की कामना करते है। बधाई देने वालों में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल, पंकज गुप्ता दीपक गोयल, संदीप अग्रवाल ,प्रवीण गुप्ता, हंसराज गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– मंदिरों की व्यवस्थाओं का सीओ पूर्णिमा सिंह ने लिया जायजा