सऊदी ने हौती लड़ाकों की मिसाइल को नष्ट करने का किया दावा

Saudi Arab

काहिरा (एजेंसी)। यमन में सऊदी(Saudi Arab) के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के खिलाफ लड़ रहे हौती लड़ाकों ने शनिवार को दक्षिणी सऊदी अरब के जिजान औद्योगिक शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया, लेकिन सऊदी की सेना ने मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर हमले को विफल करने का दावा किया है। हौती के अल-मसीराह टीवी के मुताबिक जिजान औद्योगिक शहर को निशाना बनाकर एक बद्र मिसाइल दागी गयी।

सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी ने हौती लड़ाकों के खिलाफ संघर्ष कर रही गठबंधन सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि मिसाइल रिहायशी इलाकों की ओर जा रही थी लेकिन उसे जिजान के पास ही नष्ट कर दिया गया। सऊदी सेना में कर्नल तुर्की अल-मलिकी ने कहा कि मिसाइल को नष्ट किए जाने के समय जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ईरान समर्थित हौती लड़ाके नियमित रूप से सऊदी-यमन सीमा पर स्थित जिजान प्रांत में मिसाइल हमले करने का दावा करते हैं। हौती लड़ाकों का कहना है कि सऊदी पर उनके मिसाइल हमले पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित गठबंधन सेना के यमन पर हवाई हमलों के प्रतिशोध में हैं। गठबंधन सेना का उद्देश्य यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के शासन को दोबारा बहाल करना है। गौरतलब है कि हौती लड़ाकों ने 2015 में हादी को राजधानी सना से हटा दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें