खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में सभी छात्र तीन सदनों में विभाजित किए गए हैं, सत्यम सदन, शिवम सदन व सुंदरम सदन। कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं से तीनों सदनों के विद्यार्थियों के मध्य कराई गई। सत्यम सदन ने दोनों सदनों को पीछे छोड़कर, बाजी मारी। Kharkhoda News
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों से भी गणित की पहेलियां पूछी गई।मंच का संचालन गणित अध्यापक मनीत, जज की कुर्सी का भार अध्यापक अनिल व सुमित, प्रतियोगिता का संचालन अध्यापक अमित व स्कोर बोर्ड लिखने की भूमिका अध्यापक संजयवीर निभाई गई। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स, निदेशक धर्मराज खत्री, अध्यापकगण व विद्यार्थी भी मौजूद थे। प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए, जिसमें सही जवाब के लिए अंक दिए गए। तीसरा राउंड बजर राउंड था, जिसमें बच्चों को 2 मिनट का समय दिया गया जिसमें उनको ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक अध्यापक शामिल थे उनके द्वारा निर्णय निकल गया कि तीनों वर्गों से सत्यम सदन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया, जिसके कारण उसे विजेता घोषित किया गया। Kharkhoda News
प्राचार्या उषा वत्स व निदेशक धर्मराज खत्री द्वारा विजेता टीम को बधाई दी तथा तीनों सदनों के मुखिया, अध्यापकगण व विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विद्यालय में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि इससे विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी होशियार बनाया जा सके। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– आशा वर्करों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की