आज दिन है ये कितना सुहाना-हमारे मुर्शिद का हुआ आना…
- बड़े आकार की सुंदर रंगोली बनाकर लिखा वेलकम धरती रक्षक लव यू पापा
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह की खुशी में शुक्रवार शाम सतलोकपुर धाम नेजियाखेड़ा में ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने 7222 दीये जलाकर अपनी खुशियां मनाई। इसके अलावा पंडाल में 20 गुणा 50 फीट की सुन्दर रंगोली बनाई। जिसमें विभिन्न रंगों के साथ वेलकम धरती रक्षक लव यू पापा लिखा गया था। पूरे सतलोक पुर धाम को विघुत चलित लड़ियों व दीयों से दुल्हन की भांति सजाया गया था। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास किशोर इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया।
इसके पश्चात कविराजों ने अनेक सुन्दर-सुन्दर भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का यशोगान किया। कविराजों द्वारा बोले गए भजन ‘आज दिन है ये कितना सुहाना-हमारे मुर्शिद का हुआ आना’, ‘आज है दिवाली, होली, लोहड़ी मेला खुशियों का सबसे निराला त्यौहार संगते’ व ‘मेरे अंगना में महकी है बहार पिता जी घर आये जी’ आदि भजनों पर साध-संगत ने जमकर नाचगाकर खुशियां मनाई। नामचर्चा में विशेष रुप से पहुंचे 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां व अन्य सेवादारों ने आई हुई समस्त साध-संगत को पावन महारहमोकर्म माह की बधाई दी और अधिक से अधिक मानतवा भलाई कार्यो में भाग लेने का आह्वान किया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण किया। नामचर्चा में ब्लॉक कल्याण नगर के सभी जोनों, गांवों व कॉलोनियों से भारी तादाद में साध-संगत, सभी जिम्मेवार भाई-बहन मौजूद रहे।
पूज्य गुरु जी के आगमन के पश्चात साध-संगत में खुशी का अलग ही नजारा देखने का मिल रहा है। जहां डेरा श्रद्धालु घी के दीये जलाकर व एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे है। वहीं महिला श्रद्धालु जागो निकालकर इन दिनों को सेलिब्रेट कर रही है। नेजियाखेड़ा में आयोजित स्पेशल नामचर्चा में हरियाणा-पंजाब का संगम देखने को मिला। हरियाणवी संस्कृति से ओत-प्रोत हरियाणवी वेशभूषा कुर्ती-घाघरा-ओढ़नी पहनकर महिला श्रद्धालु हाथों में देसी घी के दीये लेकर नामचर्चा में आने वाली साध-संगत का स्वागत कर रही थी। वहीं कल्याण नगर, प्रीत नगर, सुखसागर जोन नंबर 3, सुखचैन कॉलोनी व रहमत कॉलोनी की महिला श्रद्धालुओं ने पंजाबी सभ्याचार से ओतप्रोत पंजाबी वेशभूषा पहनकर जागो निकाले हुए नामचर्चा में पहुंची। वहीं ढोल की थाप पर भंगड़ा डालकर खुशी मनाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।