चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के किसानों के संदर्भ में विवादास्पद बयान को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि सांसद सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। पंधेर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का केवल अभिनेत्री के बयान से किनारा करना काफी नहीं है क्योंकि वह पार्टी की सांसद भी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को कंगना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कंगना को अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। Chandigarh News
पंधेर ने कहा कि कंगना के बयान के विरोध में किसान 31 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। दरअसल कंगना ने अपने विवादास्पद बयान में उन्होंने कथित रूप से किसान आंदोलन में बलात्कार और हत्या होने तथा आंदोलन से भारत को ‘बांग्लादेश’ बना डालने के मंसूबों से किया हुआ बताया था। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हरियाणा विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। पार्टी ने अपनी सांसद के बयान से किनारा करते हुए उन्हें भविष्य में बयानबाजी से बचने को भी कहा है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– UP Metro News: उत्तर प्रदेश के इस जिले से होकर गुजरेगी मेट्रो, आसमान छुएंगे जमीनों के दाम