घटना की निंदा, हमलावरों पर कठोर कार्यवाही की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे आशीष पारीक के काफिले पर गांव रोड़ांवाली में हमला करने के घटनाक्रम की सर्व ब्राह्मण महासभा (Sarva Brahmin Mahasabha) ने निंदा की है। महासभा पदाधिकारियों व सदस्यों ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग के संबंध में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे। Hanumangarh News
महासभा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि आशीष पारीक हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की तरफ से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं। इसलिए वे गांव-गांव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में गांव रोड़ांवाली में 3 अक्टूबर को जनसम्पर्क के लिए सभा रखी गई थी। सभा समापन के बाद जब आशीष पारीक की टीम रवाना हुई, तो रास्ते में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाडिय़ों पर पत्थरबाजी व कापे से हमला कर दिया। आशीष पारीक ने भागकर पड़ौस के ही घर में शरण ली व उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने भी भागकर हमले से अपना बचाव किया। उनके काफिले में शामिल गाडिय़ों पर पत्थरबाजी से शीशे टूटने पर कुछ लोगों के चोटें भी आई।
दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा कि आशीष पारीक ब्राह्मण समाज के लोकप्रिय नेता हैं और विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जता रहे हैं। गोरक्षक भी हैं तथा बजरंग दल के प्रदेश पदाधिकारी भी रह चुके हैं। उन पर हमला होना निंदनीय कार्य है। मौका स्थल के अनुसार वहां कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। फलस्वरूप ऐसी वारदातों पर प्रशासन को कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो, ऐसे में हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी जरूरी है। इस मौके पर एडवोकेट रामानंद बोहरा, सोमप्रकाश शर्मा, देवकीनन्दन, नरेश, पंकज गौड़, भोजराज शर्मा, विजय कौशिक, मनोज शर्मा, चन्द्रभान, कुनाल गौड़, जिला प्रवक्ता मनीष कौशिक, अशोक व्यास, लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:–आप नेता संजयसिंह की गिरफ्तारी का विरोध, किया प्रदर्शन