बोले- 147 मानवता भलाई के कार्य सराहनीय
तोशाम (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक तोशाम की साध-संगत ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में गरीब जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर तोशाम के सरपंच राजेश तंवर व वार्ड 13 से पार्षद राजा ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान 100 गरीब जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए गए।
मुख्यातिथि राजेश तंवर ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 147 मानवता भलाई के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोई भूखे पेट ना रहे और ना ही ठंड में बिना कपड़ों के रहे।
25 मैंबर अशोक कुमार इन्सां ने बताया डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा 147 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, उन्हीं में से 34 वां कार्य है गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित करना, गरीबों को राशन देना व गरीब का मकान बनाकर देना। इसी कड़ी में तोशाम की साध-संगत जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए हैं। इस अवसर पर 45 मेंबर जगदीश इन्सां एसडीओ, 45 मेंबर रामचंद्र इन्सां, 25 मेंबर ब्रह्मदत्त इन्सां, 25 मेंबर घनश्याम इन्सां, रिंकू इन्सां ब्लॉक भंगीदास, 15 मेंबर बालकिशन इन्सां, आईटी विंग के सदस्य अमित इन्सां, रजत इन्सां, सोनू इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।