कोटा (एजेंसी)। राजस्थान के कोटा और झालावाड़ जिलों में दो ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए हुए कल हुए उपचुनाव के नतीजे देर शाम घोषित कर दिए गए। कोटा जिले में इटावा विधानसभा क्षेत्र की रनोदिया ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए हुए उपचुनाव में मौसमी बाई ने कैलाशी बाई को 152 मतों से पराजित किया। यह सीट महिला के लिए आरक्षित है।
झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र की झिझनिया ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए हुए उपचुनाव में कड़े संघर्ष में कालूराम ने नरोत्तम लोधा को मात्र 16 मतों से पराजित किया। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लडे कालूराम को 1287 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरोत्तम लोधा को 1271 मत मिले। यह उप चुनाव पहले निर्वाचित सरपंच के निधन के कारण सीट रिक्त हो जाने पर करवाए गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।