डबवाली की सरोज रानी ने किया ऐसा कमाल, बनीं ईमानदारी की मिसाल!

Sirsa News
सरोज को सम्मानित करती साध-संगत।

3 ग्राम के झुमके लौटाकर सरोज रानी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल | Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। भौतिकवादी भागदौड़ भरी जिंदगी और आपाधापी में भी ईमानदारी जिंदा है। ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल बनी है डबवाली निवासी सरोज रानी, जिसका सोने के 3 ग्राम के झुमके (ज्वेलरी) पर भी इमान नहीं डोला। जानकारी मुताबिक सरोज रानी को सफाई करते हुए गली में एक झुमका गिरा हुआ मिला। जिसको सरोज रानी ने उठाकर घर में चौखट पर रख दिया। Sirsa News

कुछ समय बाद अध्यापक अशोक कुमार सरोज रानी के पास आए और बोले कि उसकी पत्नी कमलेश का सुबह डयूटी जाते समय झुमका गिर गया है। इस पर सरोज रानी ने कहा कि उसे सुबह एक झुमका मिला था और उसे उसने गेट की चौखट पर रखा हुआ है। जब अशोक कुमार ने जाकर देखा तो वहीं झुमका था। सरोज रानी ने उसे उसका झुमका वापिस कर दिया। कमलेश कौर व अशोक कुमार ने डेरा अनुयायी सरोज रानी व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताया। वहीं सरोज रानी की ईमानदारी पर गांव की साध-संगत ने उसे सम्मानित किया। Sirsa News

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ब्लॉक रोड़ी के विनोद इन्सां ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन!