खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Gita Mahotsav: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हुआ जिसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों से कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस में प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा सारिका ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सारिका को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ईनाम स्वरूप 2100 रूपय का चैक देकर सम्मानित किया गया। Kharkhoda News
विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत किया। विजेता छात्रा को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि सारिका एक मेधावी छात्रा है। इससे पहले भी ब्लॉक स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त , जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ समय-समय पर पाठ्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। Kharkhoda News
ताकि विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से विशेष अनुरोध है कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सारिका की दादी ने बताया कि प्रताप स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए हमने सारिका का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– बूथ पर उपलब्ध होंगी सरस की मिठाइयां