बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय महाविद्यालय बी.बी.नगर बुलन्दशहर (Bulandshahr) में भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेता, लौह पुरुष, देश के प्रथम गृहमंत्री, उप प्रधानमंत्री, सूचना व प्रसारण मंत्री और भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर जीनत जैदी व अन्य प्राध्यापकों ने पटेल जी
के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समारोहक प्रो. भारती कुमारी और प्रो. आयुष जी ने समस्त प्राध्यापकों हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने 562 देसी रियासतों को देश में मिलने का कार्य किया था इस कार्य के लिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। कार्यक्रम आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– जन्म से नहीं दोनों हाथ फिर भी कर रही कमाल