Bomb Threat: बम की धमकी के कारण साराजेवो के शॉपिंग मॉल्स को कराया गया खाली

Sarajevo
Sarajevo: बम की धमकी के कारण साराजेवो के शॉपिंग मॉल्स को कराया गया खाली

साराजेवो (एजेंसी)। Sarajevo Shopping Malls: बोस्निया और हजेर्गोविना की राजधानी साराजेवो में कई शॉपिंग मॉल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकियाँ मिलने के बाद खाली कराना पड़ा। साराजेवो कैंटन आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार धमकियों वाले ईमेल को मंगलवार को तड़के चार बजे के आसपास भेजा गया था। प्रभावित मॉल में साराजेवो सिटी सेंटर (एससीसी), इम्पोर्टेन और आरिया मॉल शामिल हैं। Sarajevo

कर्मचारियों को जब इस बारे में जानकारी हुयी, तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मॉल खाली कराए गए और सुरक्षा जाँच की गई। बीआईएच में संघीय पुलिस प्रशासन द्वारा समर्थित पुलिस टीमों ने मॉलों का निरीक्षण किया। इम्पोर्टेन मॉल में निरीक्षण करने पर बम की खबर झूठी निकली। उल्लेखनीय है कि बम की धमकी साराजेवो हवाई अड्डे और सोमवार को मेमिंगन-साराजेवो उड़ान पर रिपोर्ट की गई थी। Sarajevo

यह भी पढ़ें:– Punjab Government News: खुशखबरी, पंजाब के इन लोगों की हो गई मौज, सरकार ने जारी किए 13.16 करोड़ की राशि