नयी दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच घरेलू बाजार में वैवाहिक मांग की सुस्ती से बीते सप्ताह दिल्ली सरार्फा बाजार (Sarafa Bazar)में सोना 400 रुपये लुढ़ककर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निमार्ताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग की सुस्ती से चाँदी भी 750 रुपये फिसलकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर शुक्रवार को सप्ताहांत पर गिरावट में 1,222.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,223.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने से आलोच्य सप्ताह के दौरान पीली धातु को बल मिला ।
लेकिन दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढाये जाने की आशंकाओं के कारण इस पर अधिक दबाव रहा। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।