इस वर्ष जनवरी से सितंबर से वहां अब तक 870 बच्चे मारे गए हैं | Al Safa Syria
संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। पूर्वी सीरिया के अल सफा गांव (Al Safa Syria) में हाल ही में विभिन्न गुटों की झड़पों में 30 बच्चों के मारे जाने की घटना पर संयुक्त राष्ट्र ने शोक व्यक्त किया है। पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका के यूनीसेफ के क्षेत्रीय निदेशक गीर्ट कापिलेरे ने जारी एक बयान में कहा कि इस तरह की घटनाएं दशार्ती हैं कि सीरिया में युद्ध का खतरा अभी दूूर नहीं हुआ है और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैंं। उन्होंने कहा कि सीरिया में युद्ध पिछले आठ वर्षों से चल रहा है और इस दौरान आम नागरिकों तथा बच्चोें के मूलभूत अधिकारों का जमकर हनन किया गया है।
उन्होनें कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इस बात की पुष्टि की है कि इस वर्ष जनवरी से सितंबर से वहां अब तक 870 बच्चे मारे गए हैं और ये वो मामले हैं जिनकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है जबकि वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा है।
सीरिया में इस समय पचास लाख से अधिक बच्चों को मानवीय सहायता की जरूरत है और इनमें से आधे बच्चे अपने घरों से भाग कर अनेक स्थानों पर ठहरे हुए हैं। कापिलेरे ने सभी पक्षों से आग्रह किया है कि अपनी झड़पों के दौरान वे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें और इस बात का कोई महत्व नहीं है कि वहां किसका नियंत्रण है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।