त्रिपोली (शिन्हुआ)। लीबिया स्थित संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन (यूएनएसआईएमआईएल) ने दक्षिणी लीबिया में लगातार हो रहे हमलों की तीखी निंदा की है। मिशन ने सोमवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा, ‘यूएनएसआईएमआईएल,लीबिया (Southern Libya) में विशेषकर देश के दक्षिण में नागरिकों और प्रतिष्ठानों के खिलाफ जारी हमलों की कड़ी निंदा करता है और लीबिया के अधिकारियों से इस क्षेत्र में उत्तन्न अराजकता की स्थिति के खिलाफ तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह करता है।
वक्तव्य में कहा गया कि फुघा शहर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)ने गत 28 अक्टूबर को हमला करके छह लोगों को बंधक बना लिया और बाद में को उनकी हत्या कर दी। इस तरह की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन हैं और युद्ध अपराधों के अंतगर्त आती हैं।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आईएस के आतंकवादियों ने राजधानी त्रिपोली से 650 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित फुघा शहर से करीब दो माह पूर्व छह लोगों का अपहरण करने के बाद हाल ही में उनकी हत्या कर दी। आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कई सैनिकों को अपने कब्जे में ले लेने तथा उसके घरों को आग के हवाले करने का दावा किया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।