अबोहर : जम्मू से सकुशल लौटे संजीव चराया

sanjeev charaaya

एक महीने पहले आतंकी हमले में हो गये थे घायल, परिजनों ने ली राहत की सांस |  Sanjeev Charaaya

अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। जम्मू-कश्मीर में 16 अक्तूबर के दिन अबोहर से सेबों की खरीद फरोख्त (Sanjeev Charaaya) करने गये दो लोगों पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इनमें अबोहर की गोबिंद नगरी निवासी संजीव चराया उर्फ संजू बुरी तरह घायल हो गये थे जबकि सीड फार्म रोड निवासी चरनजीत चन्ना की इस हमले में मौत हो गई थी। लगभग एक महीने तक संजू का जम्मू के अस्पताल में इलाज चला और अब उन्हें छुट्टी मिल गई है। छुट्टी मिलने के बाद अबोहर पहुंचे संजू को देख कर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं शहरनिवासी भी उसकी घर वापसी से खुश नजर आ रहे हैं। अब लोग संजू का हालचाल जानने उनके घर पहुंच रहे हैं।

जम्मू में आतंकियों की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की

बीते दिन नर सेवा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष राजू चराया ने भी कंडे वाली गली स्थित संजीव चराया के घर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम जाना और जम्मू में आतंकियों की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए ताकि दूसरे राज्यों से व्यापार के लिये जम्मू जाने वाले व्यापारी बेखौफ होकर अपना व्यापार कर सकें।

  • उधर, घटना की आपबीती सुनाते हुये संजीव चराया ने बताया कि वे लोग ट्रक में सेब लोड करवा रहे थे।
  • तभी कुछ लोग उसके पास आये और बोले की जो सेब टैम्पो में रखे हैं, उसे वह खाली कर दे।
  • जब वह खाली करने के लिये टैम्पो की तरफ बढ़ा तो आतंकियों ने ट्रक पर तेल छिड़क कर आग लगा दी
  • और उसकी पीठ पर फायर कर दिये। दो गोलियां उसकी पीठ में लगी और एक बाजू के आरपार हो गई।
  • दूसरी तरफ आतंकियों ने चन्ना पर भी हमला बोल दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
  • संजीव ने बताया कि वहां के निवासी बहुत अच्छे हैं,
  • वहां के निवासी एक व्यक्ति ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।
  • वहीं संजीव के साथ ईलाज के दौरान जम्मू रहे उनके जीजा
  • रिशु डोडा ने बताया कि वहां के लोग और डॉक्टर अच्छे हैं।
  • उन्होंने संजीव की खूब केयर की और इसी बदौलत आज संजू सकुशल घर लौटा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।