यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय) । यमुनानगर शहर के लाल संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) ने देश, प्रदेश व अपने शहर का नाम गर्व से ऊंचा किया है। जर्काता मेंं चल रहे 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया खबर मिलते ही यमुनानगर में टीवी चैनलों पर नजर गढ़ाए बैठे संजीव राजपूत के परिजन भी खुशी से उछल पड़े और फिर इसके बाद शुरू हो गया मिठाईयां खाने-खिलाने और नाच-गाने के साथ-साथ बधाईयां देने का सिलसिला। संजीव की मां को अपने होनहार बेटे पर नाज हैं।
संजीव की शानदार जीत के बाद उनके शहर यमुनानगर में जश्न जैसा माहौल हैं । यमुनानगर के शूटर संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) ने एशियन गेम में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान सम्मान दुनियां भर में चार गुणा और बढ़ा दिया हैं
संजीव के परिजन सुबह से ही टीवी चैनलों के आगे नज?े गढ़ाए बैठे थे, और जैसे ही संजीव ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा खुशी के मारे माँ की आंखें भर आई, तो पिता का सीना फकर से चौड़ा हो गया. रिश्तेदार, पड़ोसी एवं दूर दराज के परिचितों का संजीव के घर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ हैं।
जकार्ता भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने मंगलवार को यहां 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. संजीव ने 452.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर रजत पर कब्जा जमाया।
पिता कृष्ण बोले, बेटे (Sanjeev Rajput) पर नाज है
भारतीय निशानेबाज संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला पदक है। मंगलवार को खेले गए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
भारत के 16साल के निशानेबाज सौरभ ने आगाज करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है.संजीव राजपूत के पिता कृष्ण कुमार व उषा रानी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर नांज है जिन्होने 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया ओर पूरी दूनिया में अपने देश का नाम रोशन किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।