लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Ludhiana News: राज्यसभा मैंबर संजीव अरोड़ा ने सोमवार को स्थानीय एससीडी सरकारी कॉलेज के वार्षिक इनाम वितरण समारोह की अध्यक्षता की व पिछले वित्तीय साल में उनके एमपीएलएडी फंड में से 1 करोड़ की ग्रांट से बने बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया। अरोड़ा ने सड़क सुरक्षा को हल करने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रिपोर्ट मानवीय जिंदगीयां बचाने में सार्थक योगदान देगी। बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की मांगों के जवाब में अरोड़ा ने कॉलेज के लिए 30 लाख की ग्रांट का ऐलान भी किया।
अपने स्थानीय कॉलेज के दिनों को याद करते उन्होंने कहा कि बहुत से व्यक्ति जो विदेश गए थे, वह अब घर वापिस आ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के बाद समाज में योगदान देने की अपील की। उन्होंने अपने संसद मैंबर के कार्यकाल दौरान लुुधियाना में किए विकास कार्यों का उदाहरण दिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा शास्त्री सुमन लता, प्रो. अजीत सहगल, शरनजीत परमार व राजीव सहगल के अलावा विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। उपरांत कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. गुरशरनजीत सिंह संधू ने अरोड़ा को उनके निरंतर सहयोग के लिए यादगारी चिन्न्ह भेंट किया। सड़क सुरक्षा पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए 5 लाख की ग्रांट का ऐलान किया। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस का निधन, दुनिया भर में शोक की लहर