मुम्बई (एजेंसी)। मनी लॉन्डिंग केस में गिरफ्तार किए गए सांसद संजय राउत को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राउत को 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने संजय राउत की आठ दिन की हिरासत मांगी थी। ईडी ने बीते दिन संजय राउत के मुम्बई स्थित आवास पर छापेमारी की थी और करीब 9 घंटे पूछताछ के बाद शिवसेना को गिरफ्तार किया था।
शिवसेना ने राउत की गिरफ्तार का किया विरोध
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के क्रांति चौक पर पार्टी प्रवक्ता और सांसद संजय राउत को पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे तथा जिला अध्यक्ष एवं निगम पार्षद अंबादास दानवे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता क्रांति चौक पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। खैर ने कहा कि भाजपा राज्य में विपक्ष को खत्म करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का उनके खिलाफ दुरुपयोग कर रही है। खैरे कहा कि राज्य की जनता अब तक शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ है। दानवे ने कहा कि ाउत ने हमेशा भाजपा सरकार की विफलता पर बोला है और यह कार्रवाई उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।