सर्दी में रिश्तों की गर्माहट: जरूरतमंदों का सहारा बनी खुशियों की दीवार

Bhiwani News
Charkhi Dadri News: नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते रंगकर्मी संजय रामफल व अन्य।

हजारों लोगों को जरूरत के मुताबिक कपड़े बांट चुका है संजय रामफल

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: सर्दी के मौसम की शुरूआत के साथ ही बेसहारा लोगों की मुसीबत शुरू हो गई है। चरखी दादरी निवासी रंगकर्मी संजय रामफल खुशियों की दीवार से एकत्रित किए सामान को सर्दी में जरूरतमंदों को देकर रिश्तों की गर्माहट लाने का कार्य कर रहा है। करीब 8 वर्ष पहले दादरी के जिला न्यायालय परिसर में खुशियों की दीवार अभियान की शुरूआत की थी। साथ ही उन्होंने यहां कपड़ा बैंक चला रखा है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के कपड़े ले जा सकता है। Bhiwani News

उनकी जैसे ही खोलें अपनी खुशियों का पिटारा की आवाज सुनती है तो गरीब टैम्पों की ओर दौड़ पड़ते हैं। रंगकर्मी संजय रामफल कहते हैं झुग्गी झोेंपड़ी कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति अधिक मजबूत नहीं होती है। अच्छे कपड़े खरीदने की बात तो दूर घर खर्च चलाना उनके लिए मुश्किल होता है। जो भी अपने कपड़ों को अब नहीं पहनना चाहते, वे यहां आकर किसी भी आकार के कपड़े दे जाएं। श्रमिकों ने बताया कि हर वर्ष सर्दी के मौसम वे संजय उनके पास टैंपो में कपड़े लेकर पहुंचते हैं और उनकी मदद करते हैं। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Delhi Election Updates: आतिशी ने अपने चुनाव के लिए लोगों से लगाई चंदे की गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here