Platelets Donation: नागपुर में ‘ट्रू ब्लड पम्प’ सेवादारों द्वारा कैंसर पीड़ित को प्लेटलेट्स दान

Nagpur News
Nagpur News: नागपुर में ‘ट्रू ब्लड पम्प’ सेवादारों द्वारा कैंसर पीड़ित को प्लेटलेट्स दान

नागपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Platelets Donation: रक्तदान के क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी रहने वाले ‘ट्रू ब्लड पम्प’ स्वयंसेवक अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा के यह करोड़ों अनुयायी जब किसी रक्त आपूर्ति की खबर सुनते हैं, तत्काल ही अपने कामकाज छोड़कर निस्वार्थ रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। Nagpur News

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़ित शुभम गवई को तत्काल प्लेटलेट्स की आपूर्ति पड़ने पर डेरा अनुयायी 85 मैंबर संजय कलमकर इन्सां, 15 मैंबर कुलदीप इन्सां एवम् 15 मैंबर आकाश इन्सां ने वक्त से पहुंचकर उक्त मरीज के लिए 3 यूनिट प्लेटलेट्स दान कर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। मानवता की इस कल्याणकारी सेवा का सम्पूर्ण श्रेय तीनों रक्तदाताओं ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए आगे भी मानवता की सेवा करते रहने का प्रण लिया। तत्काल रूप से प्लेटलेट्स की पूर्ति होने पर शुभम गवई जी के परिवारजनों ने डेरा सच्चा सौदा के इन सेवादारों का सहृदय धन्यवाद किया। Nagpur News

बता दें कि रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा निस्वार्थ रूप से आज विश्व में प्रथम स्थान पर अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए है। इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि वैश्विक स्तर पर रक्तदान कर डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं। Nagpur News

यह भी पढ़ें:– RBI News: अगर आप बैंकों का कर्जा नहीं दे रहे हैं तो हो जाओ सावधान, आरबीआई ने जारी किए निर्देश