नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक नागपुर (महाराष्ट्र) के भंगीदास संजय कलमकर इंन्सा ने अपना 46वां जन्मदिन व शादी की 18वीं सालगिरह अपनी पत्नी अर्चना कलमकर इन्सां के साथ मानवता भलाई कार्यों को समर्पित किया। इस अवसर पर इस दंपत्ति ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए अति जरुरतमंद परिवार को राशन-कपड़े और बीमार बुजुर्ग महिलाओं को फल, बच्चों फल-बिस्कुट-टॉफियां, 2 पेड़ व पक्षियों के लिए दाना-पानी रखकर मनाया।
इस अवसर पर संजय कलमकर इन्सां और अर्चना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि अपनी हर खुशी जरूरतमंदों की मदद करके मनानी चाहिए, इससे जहां उनकी दुआएं मिलती हैं। वहीं साथ ही उनका भला भी होता है। इसलिए इन्सानियत के ज़ज्बे को सर्वोपरि रखते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।