जागरूकता लाने के साथ, उधमियों की परेशानियों को हल कराना रहेगी प्राथमिकता: संजय अग्रवाल 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जागरूकता लाने के साथ, उधमियों की परेशानियों को हल कराना रहेगी प्राथमिकता: संजय अग्रवाल 

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की  नई कार्यकारिणी  की घोषणा, संजय अग्रवाल बने  गाजियाबाद चेप्टर के चेयरमैन

गाजियाबाद (सच कहूँ/डॉ रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर की  नई कार्यकारिणी और केंद्रीय स्तर पर नामित सदस्यों की  घोषणा आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने राष्ट्रीय सचिव जेपी कौशिक की मौजुदगी में  मंगलवार को  प्रेस वार्ता के दौरान की। श्री सिंघल ने आईआईए  की 2024-25  की  नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की। वार्ता  के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि  संजय अग्रवाल को आईआईए गाजियाबाद चैप्टर का चेयरमैन नामित किया गया है।

चेयरमैन के रूप में नामित  संजय अग्रवाल ने  कहा कि उधमियों में जागरूकता लाने का साथ, उनकी  परेशानियों को हल कराना उनकी  प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आईआईए गाजियाबाद चैप्टर स्तर पर वर्ष 2024-25 के लिए, गठित टीम के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी समिति में हर्ष अग्रवाल-सचिव, संजय कुमार गर्ग – कोषाध्यक्ष और- वाईस चेयरमैन  संजय बंसल, यश जुनेजा (राजू) ,बंसल, सुरेश कुमार, रमन मिगलानी और वाईस चेयरपर्सन, वुमेन विंग सृष्टि मित्तल को नियुक्त किया गया है। Ghaziabad News

इसके अलावा संयुक्त सचिव अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग, पीयूष गोयल, अमरिक सिंह – संयुक्त सचिव, राजीव चौहान – संयुक्त सचिव,नवीन धवन  औरकन्वीनर  संदीप गुप्ता,दिनेश गर्ग, कार्यकारिणी समिति सदस्य राजेन्द्र कुमार, प्रमोद जॉन, विक्रम कौशिक, मनीष मदान, वी.के. सिंघल, अंकित राज गर्ग, नीरज गर्ग, रितेश जैन, अभिषेक गुप्ता, रोहित जैन, पुनीत महेश्वरी  और स्पेशल इन्वायटी, ओमप्रकाश धमीजा, जी.के. शर्मा, अंकित जैन, सुभाष गुप्ता, बसंत अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, राकेश लोहिया, कुलदीप अत्री, अमित अग्रवाल, रजत करनवाल को बनाया गया है। वार्ता के दौरान केंद्रीय स्तर पर नामित पदाधिकारियों के बारे में श्री सिंघल ने बताया कि जेपी कौशिक को राष्ट्रीय सचिव व  राकेश अनेजा को डिवीजनल चेयरमैन, मेरठ डिवीजननामित किया गया है।

एस.के. शर्मा व  मनोज कुमार, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य नामित किया गया है। इसके अलावा प्रदीप कुमार गुप्ता को चेयरमैन, एमएसएमई पॉलिसी एवं स्कीम समिति, सीए शशांक गुप्ता को चेयरमैन, जीएसटी व इंटरनेशल ट्रेड लॉ समिति, संजय बंसल को चेयरमैन, लीगल सैल समिति, आरटी स्वरूप को चेयरमैन, आईटी सेल व डिजिटल इंडिया समिति साकेत अग्रवाल को चेयरमैन, इंटरनेशनल अफेयर्स एवं इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट समिति, अमित नागलिया को चेयरमैन, एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज समिति और  यश जुनेजा (राजू) को चेयरमैन, प्रिंटिंग व पब्लिकेशन समिति एवं  अनिल कपूर को को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी समिति को नामित किया गया है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– विपक्षी दलों के सांसदों का संसद भवन के बाहर प्रदर्शन