कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंद मरीजों को बिना कोई खर्च लिए पहुंचाएंगे अस्पताल
-
28 मार्च से लगातार शहरों, कस्बों और गली-मोहल्लों को कर रहे सेनेटाइज
-
संक्रमण के शिकार मृतकों के अंतिम संस्कार में भी करेंगे मदद
श्री मुक्तसर साहिब/सरसा (सच कहूँ/सुशील कुमार)। पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी और खतरनाक लहर की चपेट में है। सरकारी तंत्र भी भरपूर प्रयासों के बावजूद महामारी पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। अपने कहलाने वाले तक किनारा कर रहे हैं। ऐसे दौर में समाज के कुछ लोग इन्सानियत के प्रहरी बनकर अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पाँचवें शाही पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब की साध-संगत की पहल पर सेनेटाइजेशन टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को आगे आई हैं। ये युवा जहां मरीजों को अपनी एंबुलेंस से नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाएंगे। साथ ही गली-मोहल्लों को सेनेटाइज भी करेंगे।
45 मैंबर जितेन्द्र महाशा इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के 135 कार्य कर रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब की साध-संगत की पहल पर ब्लॉक की सेनेटाइजेशन टीम के पाँच सेवादारों कुलदीप सिंह विक्की, गुरप्रीत सिंह महाबध्धर, विशाल कुमार इन्सां, राहुल कुमार इन्सां, इकबाल सिंह इन्सां थांदेवाला ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी के आह्वान पर पिछले साल 28 मार्च को ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब में इन युवाओं ने सेनेटाइजेशन टीम का गठन किया। जिस वक्त लोग भय के मारे अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे तो टीम के सदस्यों ने शहरों, कस्बों और गली-मोहल्लों को सेनेटाइज किया। उन्होंने बताया कि अब पूज्य गुरु जी ने जब पाँचवीं शाही चिट्ठी में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने का आह्वान किया तो इस टीम के सेवादारों ने स्वयं के पैसों से एक एंबुलेंस खरीदी और कोरोना संक्रमितों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया है।
टीम में शामिल गुरप्रीत सिंह महाबध्धर ने बताया कि हमने बाकायदा शपथ पत्र भरकर दिया है कि यदि कोरोना संक्रमितों की मदद के दौरान हमें कोई रिस्क होता है तो इसके लिए हम स्वयं जिम्मेवार होंगे। वहीं राहुल कुमार ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में जब युवाओं और बुजुर्गों को ऑक्सीजन के कमी के चलते तड़पते देखते हैं तो बड़ा दु:ख होता है। इससे भी ज्यादा दु:ख तब होता है, जब सुनते हैं कि कुछ लोग मजबूर मरीजों से एंबुलेंस के किराए के रूप में हजारों रुपये वसूली करके लूट रहे हैं। मजबूर, बेसहारा लोगों की मदद के लिए ही हमने ये नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
विशाल इन्सां ने बताया कि एंबुलेंस सेवा के साथ-साथ हम लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का उनके धार्मिक रीति-रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार भी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब जिले में हमारी सेवाओं के लिए जरूरतमंद व्यक्ति हमसे 94642-94044, 96532-33433 पर संपर्क कर सकता है। इन सेवादारों ने कहा कि हमारी आमजन से अपील है कि इस बुरे दौर में हम सभी को एक-दूसरे के काम आना चाहिए। ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके।
टीम ने की अपील
- बेवजह घरों से बाहर न निकलें
- अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं
- सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें
- बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें
- स्वयं को सेनेटाइज करते रहें
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।