पालिकाकर्मी पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

Kairana News
Kairana News: पालिकाकर्मी पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

पीड़ित सफाई नायक ने सफाईकर्मियों के साथ कोतवाली में पहुंचकर दी मामले की तहरीर

  • आक्रोशित सफाईकर्मियों ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर कार्य बंद कर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगरपालिका के सफाई नायक ने युवक पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित सफाईकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। आरोपी युवक नगरपालिका का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया गया है। Kairana News

शनिवार को नगर पालिका में कार्यरत सफाई नायक राज कपूर व दीपक कुमार कस्बे के दर्जनों सफाईकर्मियों के साथ में कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि पालिका में तैनात एक कर्मचारी सफाई विभाग में आया तथा मोहल्ले में सफाई न होने की बात कहकर उन्हें तथा अन्य सफाईकर्मियों को जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौच करने लगा। जब उन्होंने गाली-गलौच का विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के व्यवहार से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। Kairana News

घटना से सफाईकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। शिकायती-पत्र में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई हैं। वहीं, सफाईकर्मियों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को भी शिकायती-पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर सफाई कार्य बंद करके हड़ताल की चेतावनी दी है। पत्र पर दीपक, विशाल, अमन, सचिन, बॉबी, मनीष, सोनू, आशु, अनिल, प्रिंस, रोहन, आशीष, चमन आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भूस्खलन से मकान ढहा, मां-बेटी की मौत