सानिया और अंकिता ने भारत को दिलाई जीत

Fed cup asia

चीन अपने तीनों मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर है

(Fed cup asia)

दुबई (एजेंसी)। स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना के शानदार प्रदर्शन से भारत ने कोरिया को गुरूवार को फेड कप एशिया/ ओसनिया जोन ग्रुप एक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर दिया। भारत को अपने पहले मुकाबले में चीन से 0-3 से पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान को 3-0 से और कोरिया को 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। चीन अपने तीनों मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर है।

भारत को इसके बाद चीनी ताइपे और इंडोनेशिया से खेलना है

इस राउंड रोबिन टूनार्मेंट में शीर्ष दो टीमें प्ले-आॅफ में जगह बनाएंगी जो 17-18 अप्रैल को खेला जाएगा। पहले दो एकल मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। विश्व युगल रैंकिंग में 222वें स्थान पर मौजूद सानिया पहली बार मौजूदा टूनार्मेंट में खेलने उतरीं। (Fed cup asia) सानिया और 119वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता ने युगल मैच में 174वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी ना-लेई हान और 441वें नंबर की ना री किम को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर भारत को जीत दिला दी। इससे पहले 433वीं रैंकिंग की रूतुजा भौसले ने पहले एकल में सू जियोंग जांग को 7-5, 6-4 से हराकर भारत को आगे कर दिया। लेकिन दूसरे मैच में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता रैना के ना-लेई हान के हाथों 4-6, 0-6 से हारने से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।

  • पिछले दो मुकाबलों में सौजन्या बावीशेट्टी और रिया भाटिया ने युगल मैच खेला था।
  • भारतीय कप्तान विशाल उप्पल ने इस बार सानिया और अंकिता को युगल मैच खेलने के लिए उतारा था।
  • कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए युगल मैच जीतकर भारत को 2-1 से जीत दिला दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।