संगरूर पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता | Sangrur News
- 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 अवैध पिस्टल व 3 अवैध हथियारों सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। Sangrur Police: संगरूर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। इस संबंधी एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने प्रैस को जानकारी देते बताया कि जिला पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों का काबू कर उनसे 3 अवैध पिस्टल 32 बोर सहित 3 मैगजीन व 4 जिंदा कारतूस व 3 अवैध हथियार 315 बोर सहित 3 जिन्दा कारतूस सहित आॅल्टो कार बरामद की है। Sangrur News
उन्होंने बताया कि इंस्पैक्टर सन्दीप सिंह, इंचार्ज सीआईए बहादर सिंह वाला की टीम को उस समय सफलता मिली जब 25 अप्रैल को सीआईए बहादर सिंह वाला की टीम थाना सदर संगरूर के क्षेत्र में गश्त व चैकिंग दौरान संदिग्ध पुरुषों के संबंध में टी प्वार्इंट गंगा सिंह वाला से बालियां मौजूद था तो आॅल्टो कार में आरोपी हिमांशु उर्फ हैपी, निवासी लोहगढ़ गेट हिन्दोस्तानी पत्ती अमृतसर, हिमांशु उर्फ भोला, निवासी राजीव नगर, अमृतसर हाल, निवासी नजदीक गिलको इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-127 खरड़, जिला मोहाली व अमरजीत सिंह, उर्फ काली, निवासी गांव मनांवा, जिला मोगा, हाल निवासी बलौंगी, जिल मोहाली को काबू कर उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्टल 32 बोर, सहित 3 मैगजीन व 4
कारतूस व 3 अवैध हथियार 315 बोर सहित 3 जिन्दा कारतूस बरामद कर 25 अप्रैल को थाना सदर संगरूर में मामले दर्ज कर जांच अमल में लाई गई। हिमांशु उर्फ हैपी के खिलाफ पहले भी मामला थाना डिवीजन नम्बर ए अमृतसर सिटी में दर्ज है। जांच दौरान आरोपियों को 26 अप्रैल को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी यह हथियार उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से लाकर पंजाब में बेचते थे। यह पेशेवर अपराधी नहीं हैं। पूछताछ दौरान आरोपियों से अहम खुलासे होने की संभावना है, जांच जारी है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Free Bus Travel: मुफ्त बस यात्रा से महिलाओं को क्या मिल रहा फायदा, सर्वे करवाएगी पंजाब सरकार