दस महीने से लापता था युवक, परिवार का है एकलौता बेटा | Sangrur News
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक संगरूर के सेवादारों ने 10 माह से लापता मानसिक तौर पर परेशान युवक की संभाल की व उसे परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया।
जानकारी देते रिटा. इंस्पेक्टर जुगराज सिंह इन्सां ने बताया कि एक मन्दबुद्धि युवक जिसकी हालत दयनीय थी, हमें संगरूर में मिला। इस दौरान उसकी संभाल के लिए प्रेमी हरविन्दर धीमान बब्बी व दीक्षांत इन्सां मौके पर पहुंचे, जिसे सेवादारों के सहयोग से नहलाकर नए कपड़े पहनाए गए व उसे खाना खिलाया गया। इस दौरान उक्त युवक से जब उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम मनोज कुमार, पुत्र लक्ष्मी कांत, गांव जागलां, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) बताया, जिसके बाद उसके पिता का नम्बर ट्रेस कर बात की गई व उनको बताया कि आपका बेटा संगरूर में है, जोकि सही सलामत है। यह सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। Sangrur News
उक्त युवक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा 10 महीनों से लापता था, जोकि हमारा इकलौता बेटा है। इसके बाद मन्दबुद्धि मनोज के पिता लक्ष्मीकांत अपने बेटे मनोज को लेने के लिए पिंगलवाड़ा आश्रम संगरूर पहुंचें व अपने सबूत दिखाकर मन्दबुद्धि बेटे को घर ले जाने के लिए तैयार हुए। इस दौरान परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस सेवा कार्य में त्रिलोचन सिंह चीमा, हरजीत सिंह अरोड़ा, राजा वीर कलां पूर्व चेयरमैन प्लैनिंग बोर्ड संगरूर व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Welfare Works: 3 मकान बनाए, 131 परिवारों को राशन, 10 शरीरदान व 5 हजार पौधे लगाए