आमजन को एक ही छत के नीचे मिल रही अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं
- गांव के लोगों को भी मिला फायदा
संगरुर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) सीएम भगवंत सिंह मान के जिला संगरुर में लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार द्वारा गांवों, शहरों और कस्बों में खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिकों का लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। 15 अगस्त 2022 से लेकर अब तक जिला संगरुर के 17 आम आम आदमी क्लीनिक 53 हजार के लगभग मरीजों को दवाई दे चुके हैं और प्रति क्लीनिक 70 मरीजों की औसत के साथ हर रोज मरीज इनमें दवाई लेने और टेस्ट करवाने के लिए आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– संग्दिध परिस्थितियों में युवती की मौत
मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2022 को पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत की गई थी जिसके तहत जिला संगरुर में 5 क्लीनिक खोले गए थे। पंजाब सरकार का प्राथमिक अनुभव सफल रहा। इन चार क्लीनिकों ने जिला के लोगों को काफी बड़ा फायदा दिया और बड़े सरकार अस्पतालों में मरीजों की कतारें घटाने में योगदान दिया। इसके बाद सरकार द्वारा 26 जनवरी 2023 को अपना अगला कदम उठाते हुए जिला संगरुर में 13 नये क्लीनिक खोले गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला संगरुर के लोगों को यह तोहफा दिया गया। नये खोले गए केन्द्रों में दिड़बा, धूरी, सुनाम, संगरुर आदि हल्के शामिल हैं, जिनमें यह खोले गए हैं। अगर मौजूदा बातचीत की जाए तो यह कुल 17 क्लीनिक लोगों को काफी फायदा दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पुराने और नये क्लीनिकों को मिलाकर अब तक 53 हजार से अधिक मरीजों को सेहतमंद बनाकर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेशक नये क्लीनिकों में फिलहाल रक्त के सैंपल जांच की प्रक्रिया शुरु नहीं हुई परंतु डॉक्टर और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में मरीजों को सारी दवाई एक ही छत के नीचे मिल रही है। इस संबंधी लोग बेहद खुश हैं।
संगरुर शहर निवासी चरणजीत सिंह ने कहा कि संगरुर में आम आदमी क्लीनिक खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ी सी तकलीफ होने पर सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता था परंतु अब इन क्लीनिकों पर डॉक्टरों द्वारा जांच की जाती है और दवाई भी दी जाती है। इस संबंधी बातचीत करते हुए महलां गांव के गुरपाल सिंह का कहना है कि उन्हें पहले दवाई लेने के लिए दिड़बा या संगरुर में जाना पड़ता था परंतु सरकार द्वारा महलां में खोले गए आम आदमी क्लीनिक लोगों को काफी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। लोगों को एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।
जिला संगरुर के मुख्य शहर संगरुर की बात की जाए तो इस बारे में बातचीत करते हुए संगरुर सिविल अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. किरपाल सिंह ने बताया कि संगरुर के साथ संबंधी सभी क्लीनिक बहुत ही बढ़िया तरीके के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक में हर रोज औसतन 70 मरीज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लीनिक में डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ हैं। उन्होंने कहा कि पुराने दोनों क्लीनिकों में रक्त जांच की सुविधा कृष्ण लैब से करवाई जा रही है परंतु 26 जनवरी से खोले गए क्लीनिक में बेशक रक्त जांच की सुविधा नहीं है परंतु हम अपने स्तर पर फिलहाल लोगों को रक्त जांच की सुविधा भी दे रहे हैं।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन संगरुर
सच कहूँ प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए सिविल सर्जन संगरुर परमिंद्र कौर ने बताया कि जिला संगरुर में सभी आम आदमी क्लीनिक बहुत ही बढ़िया तरीके के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी क्लीनिकों में स्टाफ 100 प्रतिशत पूरा है। ग्रामीण क्लीनिकों में जिला परिषद द्वारा डॉक्टर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल 17 क्लीनिकों में 53 हजार से अधिक लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी लाभ लिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को खुले नये क्लीनिकों में रक्त जांच करने की सुविधा आगामी दिनों में शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पुराने क्लीनिक 15 अगस्त 2022 से चल रहे सभी क्लीनिकों में रक्त जांच करवाने की सुविधा निरंतर चल रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।