शाब्बाश सेवादारों: अपने मुर्शिद के वचनों पर कर रहे दिन रात मानव सेवा, विदेश में भी दे रहे इंसानियत संदेश  

Canada
कनाडा के कैलगरी ब्लॉक की संगत ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान
  • कनाडा के कैलगरी ब्लॉक की संगत ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान
  • कैनेडियन ब्लड बैंक सर्विस में 15 यूनिट ब्लड देकर सेवादारों ने दिया मानवता का संदेश
  • रक्त दो जीवन बचाओ अभियान के तहत किया डेढ़ दर्जन  यूनिट  रक्तदान

दिल्ली /Canada (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (welfare work) की पावन प्रेरणा पर चलते हुए, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन रात मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए है। इसी क्रम में सोमवार को कनाडा निवासी दर्जनों डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने रक्तदान (Blood Donation) कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई।

प्रेमी सेवक नवजोत, हर्ष प्रीत, रविंदर बताया कि सोमवार को कनाडा के ब्लॉक कैलगरी में कैनेडियन ब्लड सर्विसेज में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों नवजोत इन्सां, हर्ष प्रीत इन्सां,रविंदर इन्सां,कुलदीप इन्सां,कणिका इन्सां,रुद्र इन्सां ,बलजीत इन्सां, कुलविंदर इन्सां, प्रकाश इन्सां, जसमीत, लवप्रीत, जरनैल इन्सां, कुलवीर इन्सां, संदीप इन्सां, अमन राय इन्सां आदि सेवादारों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने करीब 15  यूनिट रक्तदान किया।

इसके अलावा वह अपने मुर्शिद पूज्य संत डॉ. राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए,  समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा जैसे  ब्लड डोनेट,राशन वितरण ,जरूरतमंद परिवारों के बच्चो की पढ़ाई में सहायता आदि सेवा परमार्थ कार्य अन्य तरीकों से क्षेत्र में सहायता करते रहे है। जिसकी स्थानीय लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है। और वह पूज्य गुरु जी से मुलाकात करने की  इच्छा भी जाहिर करते है।