मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा बुजुर्ग का सहारा बने डेरा सच्चा सौदा सेवादार

एक और बेसहारा का सहारा बने डेरा सच्चा सौदा सेवादार, परिजनों की तलाश जारी

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा एक ऐसी संस्था है जो समाज की भलाई के लिए दिन-रात काम करती है। इस संस्था ने समाज के हर हिस्से को दिल से स्वीकार किया है और उसमें सुधार किया है। पीड़ित मानवता की सेवा ही इसका उद्देश्य है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में इस संस्था ने इंसानियत मुहिम की पहल की है। इसके तहत डेरा सच्चा सौदा अनुयायी सड़कों पर मिलने वाले मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों की जिम्मेदारी लेते हैं, उनकी देखभाल करते हैं और इलाज करवाते हैं और उन्हें उनके परिवारों से मिलाते हैं। इसी क्रम में संगरिया ब्लॉक के सेवादारों ने ऐसे ही एक मानसिक रूप से परेशान बजुर्ग व्यक्ति जो दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर था, उसकी संभाल की और उसके परिजनों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

यह भी पढ़ें:– आदिवासी बच्चे बने ‘गुड रोज़िज़’

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया ब्लॉक के गांव किशनपुरा में भंगीदास पीर्थी इन्सां को एक मानसिक रूप से परेशान लगभग 60 वर्षीय बजुर्ग व्यक्ति मिला। वह व्यक्ति इस कड़ाके की ठंड में फटे-पुराने कपड़े पहने हुए था और ठंड से ठिठुर रहा था। प्रेमी भाई ने उसे चाय पानी पिलाया और उसके बारे में जानकारी मांगी तो वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ था। ऐसे में प्रेमी भाई ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां से संपर्क किया और उसे संगरिया लाया गया। उपरोक्त बुजुर्ग व्यक्ति की सूचना पुलिस थाना में करने के बाद सेवादार भाई उसे संगरिया के नाम चर्चा घर में लेकर आए। गर्म कपड़े पहना कर उसके खाने-पीने का प्रबंध किया और डॉक्टरी जांच भी करवाई गई। हालत में कुछ सुधार आने के बाद उसने अपना नाम स्वर्ण गोस्वामी गांव पुरलिया बंगाल बताया।

सोशल मीडिया के सहारे उसके निवास स्थान और परिजनों का पता लगाने के लिए साध-संगत जुट गई है। उसके परिजनों की तलाश करने में पुलिस प्रशासन व मीडिया का भी सहयोग मांगा। इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, महेश गोयल इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, अमराराम इन्सां, जगजीत इन्सां, बनारसी दास इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, पीर्थी इन्सां, सीएलजी सदस्य अमरनाथ पेंटर आदि का सहयोग रहा।

यहां करें सम्पर्क

संगरिया ब्लॉक की सभी समितियों के सेवादार भाई-बहनों की तरफ से आमजन व साध-संगत से अपील करते हुए कहा गया है कि उपरोक्त भाई के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिलती है तो कृपया 97851-15453, 94137-14295, 94135-14414 नंबरों पर संपर्क करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।