ड्रेन की खुदवाई का काम रोकने का मामला: राजनीतिक दखल अंदाजी से निराशा
- ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की निगरानी में पुलिस की सहायता से 23 जून को शुरू किया गया था काम
बरनाला (जीवन रामगढ़ /जसवीर सिंह )। जिले के गांव संधु कलां में ड्रेन की खुदवाई के मामले में राजनैतिक दखल अंदाजी से खफा ग्राम पंचायत बुधवार को डीसी बरनाला को इस्तीफे देने पहुंची।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के अधिकारत पंच सुखचैन सिंह, परमजीत कौर, चरनजीत कौर, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह और बहादर सिंह मौजूदा पंचों ने बताया कि उनके गांव के पास से गुजरती ड्रेन की खुदवाई का काम माननीय हाईकोर्ट के आदेशों पर डिप्टी कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्त करके ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की निगरानी में पुलिस की सहायता से 23 जून को शुरू किया गया था।
ड्रेनेज विभाग की ओर से सरकारी मशीनों के अलावा 2 प्राईवेट मशीनें भी खुदवाई के काम में लगाई हुई थीं। परंतु हाईकोर्ट में केस हार चुके गांव के ही जिन व्यक्तियों की ओर से ड्रेन पर नाजायज कब्जा किया हुआ था,
उन्होंने जबरदस्ती काम बंद करवा कर मशीनें चला रहे कर्मचारियों को डरा-धमका कर भगा दिया। जिस संबंधी उनकी ओर से संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच कर काम दोबारा शुरू करवाने के लिए कहा गया।
परंतु विभाग की ओर से उनकी बात पर कोई गौर नहीं की गई, जिसके चलते ग्राम पंचायत के अधिकारत सरपंच सुखचैन सिंह सहित 6पंचों ने अपना इस्तीफा डीसी बरनाला को सौंपने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि आज वह अपना इस्तीफा डीसी बरनाला को सौंपने पहुंचे थे, परंतु उनके छुट्टी पर होने के कारण उन्होंने अपने इस्तीफे एडीसी (जनरल) अरविन्द पाल सिंह संधू को सौंप दिए। इस मौके आप नेता जगसीर सिंह और किसान नेता राज सिंह आदि भी उपस्थित थे।
जल्द शुरू करवाया जाएगा काम: एडीसी
उक्त मामले संबंधी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अरविन्द पाल सिंह संधू के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह उक्त मामला माननीय डिप्टी कमिश्नर बरनाला के ध्यान में लाएंगे और जल्द ही ड्रेन की खुदवाई का रुका हुअस काम शुरू करवाएंगे। उन्होंने इस्तीफे बाबत कहा कि वह भी लोगों द्वारा चुने प्रतिनिधियों का सत्कार करते हैं, जिस कारण वह उनके इस्तीफे नामंजूर करते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।