सुशांत मामला में संदीप से भी पूछताछ होनी चाहिए: कांग्रेस

Sushant Case

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आतुरता की वजह समझ नहीं आ रही है लेकिन इस प्रकरण में फिल्म निमार्ता संदीप सिंह की भूमिका संदिग्ध नजर आती है और इसकी भी व्यापक पड़ताल की जरूरत है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए स्पष्ट होता है कि संदीप सिंह की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से नजदीकी है और इन संबंधों के कारण उसे बचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसने पिछले वर्ष आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म का निर्माण किया था जिसके प्रसारण को लेकर उस समय काफी विवाद भी हुआ था। उनका कहना था कि सुशांत की मौत के बाद संदीप ने 53 बार मुंबई में भाजपा कार्यालय में फोन किया। इससे साफ है कि इसके भाजपा के बड़े नेताओं से संबंध है और वह उनसे बात करने के लिए भाजपा कार्यालय फोन करता था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।