भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मण्डल अध्यक्ष नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे मलकपुर के दर्जनों ग्रामीण, सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र देकर गांव से गुजरने वाले रेत के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सड़क दुर्घटनाओं से आजिज मलकपुर के ग्रामीण रेत के बेलगाम वाहनों के खिलाफ लामबंद है। ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र देते हुए कानून की धज्जियां उड़ाकर ग्रामीण रास्तों से आवागमन कर रहे रेत के वाहनों पर लगाम लगाए जाने की मांग की है। Kairana News
शनिवार को क्षेत्र के गांव मलकपुर से दर्जनों ग्रामीण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मण्डल अध्यक्ष फारुख चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि उनका गांव कैराना-खुरगान मार्ग पर स्थित है। जहां से यमुना नदी मात्र दो किलोमीटर दूर है। यमुना बालू रेत खनन के लिए शासन-प्रशासन द्वारा पट्टा आवंटित किया जाता है। खनन प्वाइंट से ओवरलोड वाहन 800 से एक हजार कुंतल रेत लेकर गांव से होकर गुजरते है, जबकि यमुना नदी से हाइवे तक पहुंचने के लिए बांध की पक्की पटरी बनी हुई है।
परन्तु, रेत ढोने में लगे वाहनों के संचालक स्थानीय होने के चलते दबंगता का प्रदर्शन करते है। वह जबरदस्ती गांव से होकर गुजर रहे रास्ते से रेत के वाहन लेकर जाते है। आरोप है कि जब ग्रामीण उनका विरोध करते है तो वह गाली-गलौच, मारपीट व झगड़े पर उतर आते है। यही नही, रेत के वाहनों से कुचलने तक की धमकी देते है। विगत 26 दिसंबर को रेत के ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार युवक और उसकी डेढ़ माह की नवजात बेटी की जान ले ली। जबकि मृतक की पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हुए थी। Kairana News
30 दिसंबर की देर शाम रॉंग साइड जा रहे रेत के डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। बिना नम्बर प्लेट के दौड़ रहे रेत के ये ओवरलोड डंपर सड़कों को क्षतिग्रस्त करके सार्वजनिक संपत्ति को भी क्षतिग्रस्त कर रहे है। पत्र में डंपर संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करके ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को राहत दिलाये जाने की गुहार लगाई गई है। पत्र पर ग्राम प्रधान आनंद सैनी, नईम, शमीम, नाजमा, इरशाद, दिनेश, हरबीर, मोहित, सागर, जयकुमार, चंद्रपाल, रामपाल, मलखान, विनोद, सलमान, नसीम, आबिद आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान के 40 हजार गांवों में होंगे वाटर रिचार्ज के कार्य