Road Accident: रेत के डंपर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

Kairana News
Kairana News: रेत के डंपर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

शुक्रवार देर रात्रि नेशनल हाइवे-709 एड़ी पर स्थित खुरगान अंडरपास के निकट की घटना | Kairana News

  • पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेकर शुरू की कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रेत से भरे डंपर ने गश्त के लिए जा रही कोतवाली पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से पुलिस की गाड़ी सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोट नही आई। वहीं, पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। विगत शुक्रवार देर रात्रि कैराना कोतवाली पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार व कांस्टेबल यतेंद्र सिंह सरकारी गाड़ी में सवार होकर क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे। Kairana News

गाड़ी को चालक कपिल चला रहे थे। बताया गया है कि पुलिस टीम गश्त के लिए खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में जा रही थी। जैसे ही टीम नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित खुरगान अंडरपास पर पहुंची, तभी वहां से गुजर रहे रेत से भरे डंपर ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से पुलिस जीप सड़क पर ही पलट गई। हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों एवं अन्य राहगीरों ने गाड़ी में फंसे पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डंपर की टक्कर से पुलिस जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। Kairana News

बाद में सड़क पर पलटी पुलिस की गाड़ी को ट्रैक्टर की पीछे बांधकर कोतवाली लाया गया। गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोट नही पहुंची। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि डंपर ने गश्त के लिए जा रही पुलिस की सरकारी जीप में टक्कर मारी है। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित है। आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना फिरना नहीं सीखते उस उम्र में ठान लिया था आइएएस बनकर देश सेवा करनी है