जालंधर उत्तरी और जालंधर कैंट के मतदान केन्द्रों की इमारत बदलने की मंजूरी

Sanction to change the building of polling booths

चंडीगढ़ (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने पंजाब के जालंधर जिला चुनाव अधिकारी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जालंधर उत्तरी और जालंधर कैंट के मतदान केन्द्रों की इमारत को बदलने की मंजूरी दे दी है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ0 एस करुणा राजू ने आज यहां बताया कि आयोग ने विधानसभा हलका नंबर 36 जालंधर उत्तरी पोलिंग स्टेशन नंबर 72, 73, 174 और 176 और विधानसभा हलका नंबर 37 के जालंधर कैंट के पोलिंग स्टेशन नंबर 125, 126 की इमारत बदलने की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी को हिदायत दी गई है कि इस बारे में की जाने वाली आगामी कार्यवाही हैंडबुक फॉर रिटर्निंग अफसर 2019 के चैप्टर 2 में बतायी गई प्रक्रिया को अपनाया जाये और इस बारे में राजनीतिक पार्टियों को लिखित रूप में सूचित किया जाये।

इसके अलावा आयोग ने राज्य सरकार को मंडियों से झाड़-फूस को उठाने संबंधी ई-टैंडर की कार्यवाही मुकम्मल करने को मंजूरी दे दी । आयोग ने झाड़-फूस को उठाने, पार्किंग, चाय और ढाबा एवं पीने का पानी मुहैया करवाने और बिजली एवं लोगों के उत्पादों की संभाल के लिए जगह मुहैया करवाने के लिए यह मंजूरी दी है। यह मंजूरी इस शर्त पर दी है कि नियमों और नीतियों की पूर्ण तौर पर पालना की जाये और इससे किसी को किसी भी तरह का सियासी लाभ न मिलता हो और न ही इस बारे में किसी तरह का प्रचार किया जाये।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।